विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में शुरू हुई इस बुंदेली फ़िल्म की शूटिंग,,,

( साभार : राजीव शुक्ला अधिमान्य पत्रकार खजुराहो)

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

MP News Today । वर्ल्ड हेरिटेज साइट विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में एक लंबे अरसे के बाद श्याम एंटरटेनमेंट एंड मूवीस मुंबई के द्वारा सुनील वर्मा एवं सूरज साह द्वारा निर्देशित बुंदेली फिल्म “गाइड एक प्रेम कहानी” की शूटिंग का मुहूर्त आज खजुराहो के आस्था का केंद्र मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शूटिंग प्रारंभ हुई ।
“गाइड एक प्रेम कहानी” फिल्म की शूटिंग जो की बुंदेली भाषा पर आधारित है इसकी शूटिंग बुंदेलखंड अंचल के प्रमुख तीर्थ एवं दर्शनीय स्थलों में खजुराहो के अलावा ओरछा, झांसी, पन्ना,महोबा के अलावा अन्य कई स्थानों में की जाएगी, इस फिल्म के पीछे उद्देश्य को फिल्म के निदेशक सुनील वर्मा ने बताते हुए कहा कि हम फिल्म के माध्यम से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी इस फिल्म में अवसर मिले और माया नगरी मुंबई तक उनकी पहचान पहुंचे यह उनका प्रयास होगा तथा मल्टीप्लेक्स में पहली बार किसी बुंदेली फिल्म रिलीज होगी जो हम सभी के लिए गौरव की बात है ।
इस फिल्म के मुख्य रोल गाइड की भूमिका निभाने वाले (भोजपुरी कलाकार) जय यादव ने कहा कि बुंदेली फिल्म करने का उनका यह पहला अनुभव है हालांकि वह कई भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी और मराठी फिल्में भी कर चुके हैं, फिल्म की अभिनेत्री अनीता साहू ने भी कहा कि वह बुंदेली माटी से जुड़ी हुई है और वह इसी क्षेत्र से है इसलिए उनका इस फिल्म में पर्यटक की भूमिका निभाने का जो अवसर मिला वह निश्चित रूप से उनके लिए बहुत ही यादगार होगा, तथा उनकी बड़ी इच्छा थी कि वह खजुराहो क्षेत्र में यहां के कलाकारों के लिए तथा क्षेत्र के लिए फिल्मों के माध्यम से कुछ करें जो उनका सपना पूरा हो रहा है ।
जाने-माने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के प्रमुख राजा बुंदेला ने पत्रकारों से कहा कि अब फिल्में घाटे का सौदा नहीं रही बशर्ते इन्हें बनाकर सही समय पर रिलीज कर दिया जाए, वहीं आपने कहा कि बुंदेलखंड में लगातार फिल्मों की शूटिंग हो रही है उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जानेमन फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा, मुकेश खन्ना एवं एक अमेरिकन फिल्म सहित खजुराहो की यह फिल्म यानी चार फिल्मों की शूटिंग एक साथ चल रही है जो बुंदेलखंड की प्रसिद्धि को दर्शाता है एवं आने वाले समय में और भी शूटिंग होगी ऐसा उन्हें विश्वास है ।
इस फिल्म में प्रमुख रूप से बृजेश सिंह, अंशिका सिंह, साक्षी, सुदर्शन, नुसरत हुसैन, लखन लाल, महिमा, रोशनी, अनूप चतुर्वेदी, कमल चतुर्वेदी, लव कुश शुक्ला, लकी विश्वकर्मा, रूद्र एवं बलराम राज इत्यादि कलाकार शामिल है । (साभार फ़िल्म अभिनेता राजा बुंदेला फेसबुक पेज)

Leave a Comment