रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में कुछ लोगों पर किराएदार को धमकाने और दुकान खाली करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारोभास्कर निवासी मोहम्मद आकिल ने पुलिस को बताया कि मोहल्ला ज्वालागंज में वह किराए पर दुकान लेकर हेयर सैलून की दुकान खोले हुए है जिसका किराया वह बराबर देता चला आ रहा है। बताया कि इसका एक वाद न्यायालय में दायर था जो उसके पक्ष में निर्णीत हुआ था इसके बाद भी एक व्यंक्ति उसकी दुकान पर आकर उसे धमका रहा है और दुकान खाली करने का दबाव बना रहा है। उसने समझाने की कोशिश की तो मारपीट पर आमादा है। पीड़ित दुकानदार ने मामले में हस्तक्षेप पर कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है।
जब चढ़ी शराब,,आते जाते लोगों से गालीगलौज का आरोप,,पुलिस ने की कार्यवाही
Jalaun news today । जालौन नगर में एक नशे में धुत व्यक्ति ने रास्ते में लोगों के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी इंदल शराब के नशे में रास्ते से निकलने वाले लोगों और महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहा था। मोहल्ले के लोगों ने जब उसे रोकना चाहा तो गाली, गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जिसकी सूचना मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
आप सभी को उत्तम पुकार न्यूज़ परिवार की तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं