बाल विद्या मंदिर के वार्षिक खेलकूद में श्रेया बनी फर्राटा चैम्पियन,,

Shreya became sprint champion in the annual sports meet of Bal Vidya Mandir.

(S M अरशद)

Lucknow news today । श्रेया मिश्रा ने सीनियर महिला वर्ग 100 मी.दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुये फर्राटा बनने का श्रेय हासिल किया, जबकि सृष्टिï सिंह ने दूसरा व अग्रिमा गौतम ने तीसरा स्थान हासिल किया। बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के वार्षिक खेलकूद का आयोजन उत्तर रेलवे स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का उद्ïघाटन मुख्य अतिथि एस के सिंह ने किया। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य आर के पाण्डेय भी मौजूद थे। 200 मी.बालक वर्ग में प्रांजल त्रिपाठी ने पहला, यश माहेश्वरी ने दूसरा,जय मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 4 गुणा 100 मीटर रेस में लक्ष्मीबाई हाउस ने पहला,मीराबाई हाउस ने दूसरा,विवेकानंद हाउस ने तीसरा,4गुणा 200 बालिका वर्ग में लक्ष्मीबाई हाउस ने पहला शंकराचार्य हाउस ने दूसरा व विवेकानंद हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Leave a Comment