1100 बाबा श्याम-मंदिरों के दर्शन को निकले श्याम प्रेमी जितेन्द्र आज पहुंचे त्रिदेव मंदिर

राहुल उपाध्याय कुंज बिहारी शर्मा

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

पयागपुर,बहराइच। पनकी कानपुर के रहने वाले श्याम-प्रेमी श्री जितेन्द्र गुप्ता ने बाबा श्याम के 1100 मंदिरों के दर्शन का अनूठा संकल्प लेकर बुधवार को कानपुर से अपनी आध्यात्मिक यात्रा शुरू की और इसी क्रम में आज त्रिदेव मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और मंदिर के पुजारी श्री प्रेम पाठक जी ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाया ।
प्रभु से प्रार्थना है कि उनकी यात्रा सफल हो , अब तक वे उन्नाव, रायबरेली, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, मऊ, देवरिया, पडरौना, बेतिया, वीरगंज (नेपाल), मोतिहारी, सीतामढ़ी, दरभंगा, गोरखपुर, खलीलाबाद, गोंडा और पयागपुर होते हुए बहराइच, रिसिया तथा नानपारा पहुँचकर लखनऊ की ओर अग्रसर हैं।
श्री गुप्ता ने बताया, “बचपन से ही बाबा श्याम पर श्रद्धा है। इनकी मनोकामना पूर्ति होने पर इन्होंने बोला था मैं 501 बाबा श्याम के मंदिरों के दर्शन करूँ। उन्होंने बताया मैंने 1100 मंदिरों का लक्ष्य रखा है, बाबा की स्तुति करते हुए ही इसे पूरा करूँगा।”
हर पड़ाव पर स्थानीय श्याम-भक्तों और सामाजिक संगठनों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। ल लोगों ने यात्रा को ‘श्रद्धा और सद्भाव का संदेश’ बताते हुए नेक कामना व्यक्त की।
लखनऊ के बाद वह बाराबंकी, फैज़ाबाद (अयोध्या), सुल्तानपुर, जौनपुर, आज़मगढ़, बलिया सहित पूर्वी-उप्र के अन्य शहरों से होते हुए आगे बढ़ेंगे जो करीब एक वर्ष में पूरी होगी।
समापन में श्री गुप्ता ने कहा, मेरी यह यात्रा व्यक्तिगत सिद्धि नहीं, सामूहिक आस्था का उत्सव है। रास्ते-भर जो स्नेह और सहयोग मिला, वही मुझे आगे बढ़ा रहा है।

Leave a Comment