साहब बेटी ने कटवा दी नाक ,,कर दी प्रेमी सहित बेटी की हत्या,,बदायूं जनपद की है घटना

Sir, the daughter got her nose cut, the daughter and her lover were murdered, the incident happened in Badaun district.

UP news today। उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से नए साल के दूसरे दिन एक बहुत बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बदायूं जनपद के बिल्सी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी पुत्री और उसके प्रेमी की उस समय फंवड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी जब बेटी प्रेमी से मिलने गयी थी। बताया जा रहा है कि बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने के बाद आरोपी पिता ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। बिल्सी थाना क्षेत्र के परौली गांव में हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बदायूं जनपद के बिल्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत परौली गांव के रहने वाला एक व्यक्ति ने आज सुबह तड़के जब अपनी बेटी को घर में नहीं पाया तो वह बेटी को खोजने के लिए निकला। बताया जा रहा है कि उसका खून उस समय खौल गया जब उसने अपनी बेटी को उसके प्रेमी की बाहों में पाया इसके बाद उसने हाथ में लिए हुए फंवड़े से बेटी और उसके प्रेमी के निर्मम हत्या कर दी।

खून से सना हुआ फावड़ा लेकर पहुंचा थाने

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी बेटी और उसके प्रेमी की फ़ावड़ा से काटकर हत्या करने के बाद आरोपी पिता थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि उसकी बेटी ने उसकी नाक कटवा दी इस वजह से उसने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। वहां मौजूद पुलिस कर्मी भी उसकी बात सुनकर सकते में आ गए और उसके बताए हुए स्थान पर जब जाकर उन्होंने देखा तो दोनों की खून से लथपथ लाशें पड़ी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।

Leave a Comment