विवाहिता के घर से लापता हुई बहिन,,मामला दर्ज

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

पढ़िए आपकी अपनी मैगज़ीन:उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में विवाहिता बहिन के घर से लापता होने की शिकायत भाई ने कोतवाली में की है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बहिन संध्या (21) की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व हुई है। उसके एक बेटी भी है। कुछ समय पूर्व वह मायके आई थी। बीती 15 जनवरी को वह घर पर ही थी। दोपहर करीब दो बजे वह कुछ देर में वापस आने की बात कहकर घर से निकली थी। बेटी भी घर पर ही थी। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। गांव में सभी सहेलियों और नाते रिश्तेदारों के यहां पूछने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। भाई ने बहिन की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। भाई की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।