
Congress MP Rakesh Rathaur arrest । एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीतापुर पुलिस ने आज कांग्रेस सांसद को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। कांग्रेस सांसद पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था जिन्हें आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर बीती 15 जनवरी को वहीं की रहने वाली एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था । महिला का आरोप है कि कांग्रेस सांसद ने उससे शादी करने के नाम पर 4 साल तक झांसा देकर यौन शोषण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब संसद की गिरफ्तारी का प्रयास किया तब सांसद अंडरग्राउंड हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी और कल हाई कोर्ट ने भी उनको अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था । इसी कड़ी में आज सीतापुर पुलिस ने उन्हें उसे समय गिरफ्तार कर लिया जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
