यूपी के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने ग्रहण किया प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मिडडे मील,,, ये है बजह,,

रिपोर्ट – विजय सैनी

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने आज मुजफ्फरनगर में शेरनगर के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बच्चों के साथ मिड-डे-मील ग्रहण किया और केंद्रीय मंत्री डॉ० संजीव बालियान के साथ विधानसभा के ग्राम शेरनगर, धंधेडा, तिगरी व भंडूरा में स्वच्छ भारत मिशन (ओ.डी.एफ. फेज़-2) का शुभारंभ किया।

जिले के गांवों को खुले में शौचमुक्त यानि ओडीएफ कर लेने के बाद अब एक कदम आगे स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत अब ओडीएफ प्लस अभियान शुरू किया गया है। इसी कडी में आज केंद्रीय मंत्री डॉ० संजीव बालियान व नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर विधानसभा के ग्राम शेरनगर, धंधेडा, तिगरी व भंडूरा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ओ.डी.एफ. फेज़-2 का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मंत्री कपिल देव ने गांव शेरनगर के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्वच्छता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों के साथ मिड-डे-मील का भी आनंद लिया और बच्चों को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित किया।

मंत्री संजीव बालियान व कपिल देव ने मुजफ्फरनगर के गांव शेरनगर, धंधेड़ा, तिगरी व भंडूरा में ओडीएफ प्लस अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि बिना साफ सफाई रखें हम उन्नति नहीं कर सकते। प्रकृति और अपने आसपास का वातावरण साफ रखना हमारी पहली जिम्मेदारी है क्योंकि यही हमारे भविष्य को भी निर्धारित करती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के महत्वकांक्षी अभियान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत आज ओ.डी.एफ. फेस 2 के कार्यों का शुभारम्भ किया गया है। सर्वेक्षण टीम द्वारा समय-समय पर ओडीएफ प्लस से संबंधित आवश्यक आधारभूत जानकारी प्राप्त करके आगामी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी, खंड विकास अधिकारी नेहा शर्मा, सुरेंद्र देव शर्मा, पदम सिंह तोमर, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, प्रधान इकराम शेरनगर, नौरंग धंधेडा, निर्वेश सैनी तिगरी, मित्रसैन, प्रवेश पाल, पूजा सैनी, प्रवीण सैनी, भोपाल सैनी, रविंद्र भंडूरा, मनोज पाल, नरेश प्रजापति, ललित अलमासपुर, अंकित पाल आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

देखिये पूरी खबर हमारी चैनल : up news sirf sach

Leave a Comment