
Lucknow news today । इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस की लखनऊ एस सी आर इकाई द्वारा तकरोही, इंदिरा नगर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण का आयोजन किया गया। आज लगे इस शिविर में लगभग 200 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और औषधियां प्राप्त की।

विदित हो कि 10 अप्रैल को डाॅ हैनिमैन के जन्म दिवस को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप मे मनाया जाता है, और उसी के उपलक्ष्य में आई आई एच पी लखनऊ इकाई द्वारा यह आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में आई आई एच पी के सलाहकार एवं वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ पी सी श्रीवास्तव, वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ स्वर्णलता, डॉ सुनील कुमार, डॉ एस पी मौर्य, डॉ रवि सिंह, डॉ अर्चना, डॉ अविनाश चन्द्र, डॉ अमित श्रीवास्तव डॉ रुपम गुप्ता, डॉ आकांक्षा, डॉ गौरी शंकर, डॉ आयुषी पाण्डेय, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ भूमिका एवं डॉ मोनिका ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में केयर डायग्नॉस्टिक सेंटर ने रियायती दरों पर जाँच की सुविधा प्रदान कर अपना सहयोग दिया।

शिविर मे पैरा मेडिकल स्टाफ प्रिंस, ललित एवं सुधीर ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर का प्रारंभ माँ सरस्वती एवं डॉ हैनिमैन की प्रतिमा के दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि और शिशु मंदिर की बहनो द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, शिक्षक गण एवं कर्माचारियों ने आई आई एच पी की इस पहल के लिए हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के लिए संस्तुति की। स्थानीय पार्षद एवं नागरिकों ने भी इसके लिये आई आई एच पी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आई आई एच पी लखनऊ इकाई के अध्यक्ष डॉ ओ पी श्रीवास्तव एवं सचिव डॉ अम्बुज शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी होम्योपैथी के विकास एवं लोगों को इससे लाभ प्राप्त करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आश्वस्त किया। कोषाध्यक्ष डॉ पी के मौर्य ने इस सफल आयोजन के लिए पूरी इकाई को शुभकामनायें दी और सरस्वती शिशु मंदिर परिवार को इस आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
