जालौन के इस गांव में हुआ सोशल ऑडिट कार्यक्रम,, ग्रामीण भी रहे मौजूद

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत धंतौली में सोशल ऑडिट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन में किया गया, जिसमें ग्रामीणों की भागीदारी रही।
सोशल ऑडिट टीम की सदस्य अर्चना व पारस मिश्रा ने ग्रामीणों को किसान दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, ई श्रम कार्ड, बेरोजगार युवाओं को बिना गारंटी ऋण, तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली विभिन्न योजनाएं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं की पात्रता, लाभ, तथा आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी। कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर ग्रामीण युवा आत्मनिर्भर बने। सोशल ऑडिट जैसे कार्यक्रमों से योजनाओं की पारदर्शिता बनी रहती है। ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्वयं आगे आएं और जागरूक रहें। इस मौके पर पारस मिश्रा, मोहन प्रसाद, विनोद कुशवाहा, द्वारका आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन जन संवाद और फीडबैक सत्र के साथ हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने योजनाओं को लेकर सुझाव भी दिए। इस मौके पर विनोद कुशवाहा, मोहन प्रसाद, सीमा आदि मौजूद रहे।

जोर पकड़ रही अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग,,बच्चे बूढ़े और जवान,,हर वर्ग का मिल रहा साथ,,,देखिये पूरी खबर

Like & subscribe

Leave a Comment