जालौन में बन रहे रोडवेज बस स्टैंड को लेकर समाजसेवी ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र,,की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों के लिए चुर्खी रोड पर फर्दनवीस प्राथमिक स्कूल के पास बस स्टेशन का निर्माण पिछले लगभग पांच वर्षों से चल रहा है। अभी तक निर्माण पूरा नहीं हो सका है। समाजसेवी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण एक माह में पूरा कराने की मांग की है।
समाजसेवी देवीदयाल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि नगर को रोडवेज बस स्टैंड की सौगात लगभग पांच वर्ष पूर्व मिली थी। जब रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण की शुरूआत हुई थी। तब कहा गया था कि रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण नौ माह में पूरा हो जाएगा। लेकिन इसके बाद बस स्टैंड का निर्माण इतनी कच्छप गति से हुआ कि अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। लोगों को उम्मीद थी कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि नगर से होकर दिल्ली, जयपुर, आगरा, इटावा समेत झांसी, कानपुर, राठ, महोबा आदि स्थानों के लिए परिवहन निगम की बसें निकलती हैं। कई बार यह बसें बस स्टैंड न होने की वजह से सीधे फर्राटा भरते हुए निकल जाती हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। यदि बस स्टैंड बन जाता है तो लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण में जो कार्य शेष बचा है उसे एक माह में पूरा कराया जाए।

Leave a Comment