रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन नगर के विकास, पुरातन धरोहरों के संरक्षण और परिवहन सुविधाओं की बदहाली को लेकर नगरवासी ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को शिकायती पत्र भेजकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
नगर के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी देवीदयाल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि जालौन नगर जनपद के नाम से तो है इसके बावजूद यह नगर विकास की दृष्टि से लगातार उपेक्षित होता रहा है। नगर की तहसील की प्राचीन इमारत जिसे ताई बाई महल के नाम से भी जाना जाता है। इसके संरक्षण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। यह पुरातन इमारत जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं और कई जगहों पर ध्वस्त भी हो चुकी है। ताई बाई सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का नाम तो लिया जाता है, लेकिन धरातल पर संरक्षण और पर्यटन विकास के प्रयास इसमें नहीं दिखते हैं। पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होने पर यहां रोजगार के अवसर भी बढेंगे। विकास के नाम पर सिर्फ दावे किए जा रहे हैं, जबकि वास्तविक स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसी तरह देवनगर चौराहे से चुर्खी-बाबई रोड पर गड्ढे हैं। नगर से इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जालौन से धनौरा होकर हरदोई गूजर जाने के लिए भी कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं है, जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। नगर में राज्य परिवहन निगम का बस स्टैंड निर्माणाधीन है, लेकिन यह कार्य भी धीमा चल रहा है। बस स्टैंड का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर रखने की भी मांग की है। उन्होंने नगर की समस्याओं के समाधान की मांग मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव से की है।



