दिव्यांग व वृद्धा पेंशन को लेकर समाजसेवी ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र,,की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today।  दिव्यांग, वृद्धा व विधवा पेंशन की धनराशि को बढ़ाकर पांच हजार रुपये प्रतिमाह किए जाने के लिए समाजसेवी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा।
समाजसेवी देवीदयाल वर्मा ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को पत्र भेजकर लिखा कि भारत के लगभग सभी राज्यों में वृद्धजनों, दिव्यांगों एवं विधवा महिलाओं को उनके भरण पोषण के लिए पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन वर्तमान में जो पेंशन की धनराशि दी जा रही है। वह एक तरह से मजाक ही है। प्रदेश सरकार ने पेंशन धनराशि को एक हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान किया है। लेकिन आज के मंहगाई वाले युग में एक हजार रुपये में भरण पोषण होना मुश्किल है। इस मंहगाई के दौरान में कोई निराश्रित, बुजुर्ग अथवा विधवा कैसे एक हजार रुपये प्रतिमाह में अपना जीवन यापन कर सकता है यह सोचनीय है। इसलिए यह जरूरी है कि तार्किक रूप से भरण पोषण लायक पेंशन का प्रावधान किया जाए। ताकि पेंशनधारक आसानी से अपना भरण पोषण कर सके। उन्होंने राजनैतिक पेंशन के समान ही अथवा कम से कम पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिलाए जाने की मांग राष्ट्रपति से की है।

Leave a Comment