हाड़ कपाऊ ठंड से असहायों को बचाने के लिए समाजसेवियों ने वितरित किये कम्बल,,,

Social workers distributed blankets to save the helpless from the biting cold.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । हाड़ कपाऊ ठंड से निर्धन लोग ठिठुर रहे हैं। ठंड से ठिठुर रहे लोगों को ठंड से बचाव के युवा समाज सेवी ने सड़क पर आकर लोगों को कम्बल वितरित कर आशीर्वाद लिया।
सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में न रहे हैं इसके लिए निर्धन बेसहारा लोगों को रहने के लिए प्रशासन ने नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में रैन बसेरा को बनवाया है।प्रशासन द्वारा बनाया गया रैन बसेरा खाली पड़ा है किन्तु कुछ लोग खुले में जीवन यापन कर रहे हैं। खुले में जीवन यापन कर रहे लोगों को राहत देने के लिए उपजिलाधिकारी के सेवानिवृत्त चालक वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू व उनके छोटे पुत्र कमलेन्द्र कुमार उर्फ गोलू ने सड़क पर आकर रात में मिले लोगों को शीत लहर से बचाव के कम्बल वितरित किये। युवा समाज सेवी ने सड़क पर रह रहे राम सिंह, अनिल उर्फ गिन्नी, लालजी, दिव्यांग आदि को कम्बल देकर राहत देने का प्रयास किया।

Leave a Comment