UP News Today । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बीती देर रात वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के कुछ डब्बे पटरी से उतर गए। अचानक हुई इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई है मगर कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर आ रही है । यह घटना कानपुर से झांसी मार्ग के बीच भीमसेन जंक्शन के पास हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस संबंध में रेल मंत्री ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया है इसी कारण यह हादसा हुआ है और इंजन पर टकराने के निशान भी है। फिलहाल पूरे मामले पर हर पहलू से जांच कर रही है।
वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट से मेरी जानकारी के अनुसार वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन देर लगभग 2:30 बजे कानपुर शहर से झांसी रूट के लिए चली थी और अभी ट्रेन भीमसेन जंक्शन के पास ही पहुंची थी इस दौरान ट्रेन के कुछ डब्बे पटरी से उतर गए अचानक हुई इस घटना से ट्रेन पर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और और यात्रियों में चीख पुकार मच गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राहत बचाव की टीमें ने राहत कार्य में जुट गई।
डीएम कानपुर ने कही मीडिया से यह बात
भीमसेन जंक्शन पर हुई इस ट्रेन दुर्घटना के संबंध में कानपुर के जिलाधिकारी ने मीडिया को बात करते हुए बताया कि सावरमती एक्सप्रेस है और कानपुर की तरफ से झांसी की ओर जा रही थी और यहां पर लगभग 22 कोच इसके पटरी से उतरे हैं और इसमें किसी प्रकार की कोई कैजुअल्टी नहीं है कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है यहां पर एंबुलेंस मौजूद हैं और बसों को मंगवाया जा रहा है ताकि यात्रियों को गंतव्य स्थान तक छोड़ा जा सके।
CPRO ने मीडिया से कही यह बात
भीमसेन जंक्शन पर हुई इस घटना के संबंध में सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 19168 साबरमती एक्सप्रेस जो कि बनारस से चलकर अहमदाबाद जा रही थी इसका लगभग 2:30 बजे प्रातः कानपुर स्टेशन से निकलने के बाद गोविंदपुरी भीमसेन के बीच में कुछ डब्बे पटरी से उतर गए हैं। उन्होने बताया कि इसमें किसी भी यात्री को किसी तरह की चोट या हताहत होने की सूचना नहीं है सभी यात्रियों को गोविंदपुरी से कानपुर सेंट्रल ले जाया गया कुछ इसके लिए बसें और विशेष गाड़ियों का इंतजाम किया गया था यात्रियों को किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो इसलिए यात्रियों को स्नेक्स और चाय का इंतजाम भी किया गया था और एक स्पेशल गाड़ी से इन यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा जा रहा है। उन्होने बताया कि यह लोग 8:00 बजे सुबह निकल भी चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी इस रूट में जो हमारा मेंन लाइन वाला रूट है दिल्ली वाला इस पर कोई प्रभाव नहीं है झांसी कानपुर लखनऊ वाला रूट भी चालू है हमारा जो कानपुर टू झांसी वाला रूट है वह बाधित है इस रूट की सभी ट्रेनों को डायवर्ट करते हुए इटावा भिंड ग्वालियर झांसी के लिए चलाए जा रहा है । उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है जांच के बाद ही पूरे स्पष्ट होगा प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि कोई चीज टकराई है पूरे मामले की हर पहलू से छानबीन की जा रही है।