किन्नर बोर्ड की अध्यक्ष सोनम किन्नर ने दिया अधिकारियों को श्राप,, अगले जन्म में वह भी लें किन्नर का जन्म,, जानिए बजह,

Sonam Kinnar, President of UP Kinnar Board, cursed the officials, they should also take the birth of Kinnar in the next birth, this is the reason, watch viral video
देखिये पूरी खबर व वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के किन्नर बोर्ड की अध्यक्ष सोनम किन्नर ने अधिकारियों को अगले जन्म में किन्नर के रूप में जन्म लेने का श्राप दिया है । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।

वायरल वीडियो के अनुसार यूपी किन्नर बोर्ड के अध्यक्ष सोनम किन्नर कहीं जा रही थी और अभी वह बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ टोल टैक्स के पास पहुंची थी उससे पहले ही उन्होंने गोवंश को रोड पर बड़ी ही दयनीय हालत में देखा ।

वायरल वीडियो के अनुसार इसके बाद किन्नर बोर्ड की अध्यक्ष सोनम किन्नर वहीं अपनी गाड़ी से उतर गई और उन्होंने पूरा वीडियो भी शूट कराया जहां पर गायों के छोटे बछड़े भी बैठे हुए थे वह उन बछड़ों के पास भी गयी ।

उनको प्यार करते हुए अधिकारियों को श्राप दिया कि जा गोवंश आज इस तरह से दुर्दशा के शिकार हैं उनके साथ ऐसा करने वाले अधिकारी अगले जन्म में किन्नर के रूप में जन्म लें।

Leave a Comment