सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के दिये गये निर्देश
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
बहराइच। उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा तथा सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि परीक्षा दिवस 12 अक्टूबर 2025 से पूर्व सभी परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उल्लेखनीय है कि परीक्षा केन्द्र महिला पीजी कालेज में 480 तथा शेष 10 परीक्षा केन्द्रों पर 384-384 कुल 4320 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है।
बैठक के दौरान उ.प्र. लोक सेवा आयोग के समन्वयक पर्यवेक्षक शिव बाबू केशरवानी ने परीक्षा को सकुशल सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक आयोग के दिशा-निर्देशों का भलि-भंाति अध्ययन कर परीक्षा से पूर्व परीक्षा के दौरान तथा परीक्षा के बाद की प्रकिया को पूरी तरह समझ लें ताकि आयोग के मंशानुसार परीक्षा सम्पन्न कराया जा सके। पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्टेटिक मजिस्ट्रटों व केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये गये कि परीक्षा की महत्ता को देखते हुए सभी सम्बन्धित के साथ अलग से बैठक कर परीक्षा प्रकिया के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये जायें। आवश्यकतानुसार आईडी कार्ड भी निर्गत कर दिये जाय। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
एसपी ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सशस्त्र सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी। उन्होनें सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि लगातार भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायेंगे। यदि कोई विशेष परिस्थिति उत्पन्न होती है तो उसका त्वरित निस्तारण करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे। उन्होनें आयोग द्वारा नामित संस्था को भी निर्देश दिया कि आयोग के गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, सम्बन्धित एसडीएम, प्रधानाचार्य, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

