एसपी औरैया चारु निगम ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण,,दिए ये निर्देश

SP Auraiya Charu Nigam conducted annual inspection of the police station, gave these instructions

निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने कस्बा दिबियापुर में पैदल गस्त भी किया।

Auraiya news today । औरैया जनपद की पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने गुरुवार को थाना दिबियापुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके द्वारा गार्द से सालामी ली गयी।

तत्पश्चात थाने की निर्माणाधीन विवेचना कक्ष तथा बैरिक, शस्त्रागार, भोजनालय, वाहन का रखरखाव व थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। एसपी ने थाना परिसर में खड़े वाहनों के निस्तारण हेतु व साफ सफाई करने को संबंधित को निर्देशित किया।

इस दौरान एसपी ने थानों में जनसुनवाई रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों में विभिन्न अभिलेखो व कम्प्यूटर कार्यालय का निरीक्षण तथा शस्त्रागार में मौजूद सभी असलहों की देखरेख व साफ सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान थाना दिबियापुर में तैनात अन्य अधि0/कर्मगण उपस्थित रहें। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने कस्बा दिबियापुर में पैदल गस्त भी किया।

Leave a Comment