Gorakhpur news today।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी काजल निषाद को आज हार्ट अटैक आने की खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से वह वहीं पर गिर गई और उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा गया है जहां पर उनका उपचार चलने की खबर है। बता दे आपको लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर लोकसभा सीट से काजल निषाद को अपनी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। काजल निषाद उस क्षेत्र में काफी मेहनत भी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले 5 अप्रैल को प्रचार करते समय बेहोश हो गई थी और इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसके बाद वहां से उनको छुट्टी दे दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काजल निषाद के पति संजय निषाद ने बताया कि 5 अप्रैल को चुनाव प्रचार करते समय उनका चक्कर आ गया था और वह बेहोश हो गई थी इसके बाद उन्हें गोरखपुर के स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद ही हाई बीपी के चलते भर्ती कर लिया था । आज फिर उनको हार्ट अटैक आया है इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
Gorakhpur लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी काजल निषाद को आया हार्ट अटैक,लखनऊ के अस्पताल में भर्ती
SP candidate from Gorakhpur Lok Sabha constituency Kajal Nishad suffered heart attack, admitted to hospital.