(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में गुरुवार को लोहिया पार्क बिधूना में लोहिया जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने राम मनोहर लोहिया जी की जीवनी पर प्रकाश डाल कर उनके विचारों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। वहीं बिधूना विधायिका रेखा वर्मा ने बताया की लोहिया जी के विचारों के कारण ही देश में क्रांति की लहर आई। उन्होने बताया की लोहिया जी कहना था की जब हम किसी चीज का विरोध करते हैं तो क्रोध और करुणा का संतुलन होना चाहिए, अन्यथा अराजक स्थिति पैदा होगी।

पूर्व मंत्री रामबाबू यादव ने लोहिया जी पर प्रकाश डालते हुए बताया की भारत की राजनीति में आंदोलन के दौरान के और उसके बाद ऐसे कई नेता आये जिन्होंने अपने दम पर राजनीति का रुख़ बदल दिया उन्ही नेताओं में एक थे राममनोहर लोहिया जी थे। इस मौके पर बिधूना नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष शिव नारायण यादव, अरविंद यादव, कल्लू यादव जिला पंचायत सदस्य, लज्जा राम शर्मा, नवीन वर्मा, लालजी गुप्ता, मीना कठेरिया, सुमन दिवाकर ,वरुण यादव, मूलचंद्र पाल मौजूद रहें।





