सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बोला भाजपा सरकार पर हमला,, कही ये बात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को गंगा विलास क्रूज़ को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है । बीजेपी के लोग प्रचार करने और झूँठ बोलने में बहुत आगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रायबरेली में पूर्व मंत्री व सपा विधायक मनोज पांडे की माताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रदांजलि अर्पित करने गए थे। रायबरेली पहुंचे सपा मुखिया ने वहाँ पर श्रदासुमन अर्पित करने के बाद लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूँछा।

मीडिया से की बात

मीडिया से बात करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीते कल वाराणसी में हुए गंगा बिलास क्रूज़ को लेकर श्री यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गंगा विलास क्रूज़ कोई नया कुछ नहीं है। यह पिछले कई वर्षों से चल रहा है और उनको जानकारी मिली है कि यह 17 साल से चल रहा है और इसमें कुछ हिस्सा जोड़ कर भाजपा वाले कह रहे हैं कि यह हमने शुरू किया है । उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग प्रचार करने और झूठ बोलने में बहुत आगे हैं।

Leave a Comment