समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आज अपने दौरे पर जौनपुर पहुंचे। यहां पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सपा महासचिव ने भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास अब और कोई मुद्दे नहीं बचे हैं तो वह केवल भड़काने में लगेहैं। स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है वह पहले भी कह चुके हैं तब भी है इसको तूल दिया जा रहा है। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यह बड़बोले मंत्री हैं और मैनपुरी उप चुनाव में जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है और आगे वाले चुनाव में भी सबक सिखाएगी।