
Itawa news today ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को समान नागरिक कानून पर मीडिया में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता का मुद्दा उछालना कोई बड़ी बात नहीं है।जब जब चुनाव आता है तब कोई ना कोई मुद्दा भारतीय जनता पार्टी उछालती है।अब यह मुद्दे भारतीय जनता पार्टी को कोई फायदा नहीं पहुंचाएंगे भाजपा ऐसे मुद्दे लाती रही है जो समाज और धर्म में वैमनस्य फैलाएं।
सहारनपुर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमले पर सपा महासचिव श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई है आम आदमी तो दूर नेता भी नहीं बख्शे जा रहे हैं। उन्होंने सपा को गुंडों की पार्टी कहे जाने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज। ओमप्रकाश राजभर के मायावती को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग के सवाल पर शिवपाल ने झाड़ा पल्ला।
Contact for advertisement : 9415795867


