रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए हमले और उसके बाद लागू सीजफायर के चलते जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आया। सोमवार की रात पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने नगर में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने बाजारों, प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आमजन से संवाद स्थापित कर भरोसा दिलाया कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
एसपी के साथ सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेयी, कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदम्बा दुबे, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, एसआई रमेश चंद्र, ओंकार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। फ्लैग मार्च झंडा चौराहा, देवनगर चौराहा, मुख्य बाजार और अन्य संवेदनशील स्थानों से होकर गुजरा। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने नगरवासियों से संवाद करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों या असामाजिक गतिविधियों पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने दुकानदारों व राहगीरों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी और हर परिस्थिति में नगरवासियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
राजधानी लखनऊ से प्रकाशित
