(विजय सैनी की रिपोर्ट )
मुजफ्फरनगर । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सपा राष्ट्रीय सम्मेलन लखनऊ में पुनः सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की खबर पर सपा नेता सुमित खेड़ा व डॉ इसरार अल्वी ने सपा कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों के साथ नगर के राजकीय इंटर कालेज मैदान में मिठाई बांटकर खुशी का इज़हार किया।
सपा नेता सुमित खेड़ा व डॉ इसरार अल्वी ने मौजूद लोगों को मुंह मीठा कराते हुए कहा कि यूपी सहित देश का भविष्य अखिलेश यादव के हाथों में ही सुरक्षित है युवाओं किसानों मजदूरों की आवाज़ केवल अखिलेश यादव बनते है इसलिए उनको फिर से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर सपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों में भारी उत्साह है।
मुख्य रूप से उपस्थित दुर्गेश यादव,इरफान राणा हाजीपुरा,अशोक नागपाल,शाहनवाज हाजीपुरा,प्रीतम गुर्जर अभिषेक अरोरा, सरफराज,शाहनवाज, आदि सैकड़ों अग्निवीर मौजूद रहे।




