सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया भाजपा सरकार पर करारा प्रहार,, कही यह बड़ी बात

SP President Akhilesh Yadav made a strong attack on the BJP government, said this big thing

UP news today। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिलेश यादव ने रविवार को भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होने कहा है कि भाजपा सरकार नेे उत्तर प्रदेश को पिछड़ा राज्य बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। भाजपा सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खुल गई है महिलाओं के अपराध में उत्तर प्रदेश नम्बर एक है पुलिस हिरासत में लोगों की मौतों के मामले में भी उत्तर प्रदेश अव्वल है। बिजली, पानी, सड़क में कोई प्रगति नहीं हुई है। हर तरफ अराजकता की स्थिति है।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने ‘‘नमामि गंगा‘’ प्रोजेक्ट के नाम पर करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार किया है और गंगा आज तक निर्मल नहीं हो पाई न वरूणा साफ हुई और न काली नदी। उन्होने कहा कि समाजवादी सरकार में गोमती नदी की सफाई और सुन्दरीकरण की योजना बनी और कार्यान्वित हुई गोमती रिवरफ्रंट आज आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है शहर में जनेश्वर मिश्र पार्क और लोहिया पार्क ऑक्सीजन का मुख्य केन्द्र बने हैं, जिन्हें भाजपा सरकार ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
श्री यादव ने कहा कि बरेली में पीडब्लूडी अफसरों ने मुख्यमंत्री जी से एक टूटी सड़क का लोकापर्ण करा दिया इस सड़क के कई हिस्सों में गड्ढे हैं नवाबगंज, बीजामऊ मार्ग के 16वें किलोमीटर तक गड्ढे ही गड्ढे हैं इस सड़क पर कम से कम 30 गावों के डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों का आवागमन रहता है।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार का स्मार्टसिटी दावा मतलब कूड़े-कचरे की फुल गारंटी राजधानी लखनऊ इस बार कई पायदान नीचे स्मार्टसिटी के मानकों पर फिसल गया राजधानी लखनऊ में कूड़ा निस्तारण की ठीकठीक व्यवस्था नहीं बन पाई है अन्य जनसुविधाओं में भी यह शहर फिसड्डी साबित हो रहा है। बरेली में हर गली, सड़क पर गंदगी और कचरे का अम्बार, महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक शौचालय बदहाल हैं।
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का दावा है कि वे गोमाता के बड़े भक्त हैं किन्तु उनकी सरकार में गौशालाओं में गायों की दुर्दशा है चारे और चिकित्सा तक की सुचारू व्यवस्था नहीं है। बेसहारा गोवंश के संरक्षण के लिए प्रतिमाह करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार हो रहा है सर्दी से बीमार गायों को बचाने के भी इंतजाम नहीं है ठंड से गाएं मर रही है।
ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है भाजपा सरकार एक भव्य और नव्य सिटी के निर्माण में जीजान से लगी है लेकिन न तो रामनगरी में बाहर से आए भक्तों को रात बिताने को छत मिल रही है और नहीं राजधानी लखनऊ में रैनबसेरा और अलाव की व्यवस्था है कम्बल वितरण की छिटपुट खबरें जरूर कभी-कभी छप जाती है। भाजपा सरकार को गरीबों के दुःख दर्द से क्या लेना-देना? भाजपा नेतृत्व को तो बस चमकदमक, धूमधड़ाम का शौक हो गया है। जनता सब देख रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में अब जनता ने ठान लिया है कि वह जुमलेबाजों की सरकार को हटा कर ही दम लेेगी।

Leave a Comment

WhatsApp us
12:47