Politicks news today । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh yadav ) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है । उन्होंने कहा कि ब्रह्मांड में इतना बड़ा झूठ किसी और ने नहीं बोला होगा जितना बड़ा झूठा भारतीय जनता पार्टी ने बोला है।
बता दे आपको जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की मतदान की तारीखें नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही पक्ष और विपक्ष के लोग एक दूसरे पर हमलावर भी होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
मीडिया से कही यह बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर हम आंकड़े निकालेंगे ब्रह्मांड में इतना किसी ने झूठ नहीं बोला होगा जितना भारतीय जनता पार्टी ने ब्रह्मांड में झूठ बोला है। मीडिया के सवाल के जवाब का देते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने से भारतीय जनता पार्टी की पूरी दुनिया में थू थू हो रही है ।एक ही व्यक्ति है जिसके आरोप में और सरकार जो चाहे वह कर सकती है साबित हो गया हेमंत सोरेन जो मुख्यमंत्री वह जेल चले गए अरविंद केजरीवाल वह जेल चले गए यह आरोप केवल विपक्ष पर यह और भारतीय जनता पार्टी केवल लूट कर रही है जिस तरह से भ्रष्टाचार कर रही है क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं होगी ? उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायक की महिला सदस्य के साथ पुलिस ने छेड़खानी की विधायक धरने पर बैठा है बीजेपी उसके बारे में क्या कहेगी?