सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्कूल मर्जर मामले में कही यह बड़ी बात,,

Samajwadi party news today । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया। अपने X हैंडल पर उन्होंने कहा कि भाजपाईयों ने हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर अपनी बुलडोजरी मनमर्जी चलाई और स्कूल का मर्जर किया तो हम हर उस गांव में पीडीए पाठशाला खोल देंगे जहाँ बच्चों से पढ़ाई का बुनियादी हक छीना जा रहा है।

सपा अध्यक्ष ने X पर कही यह बात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि अगर शिक्षा का महत्व न समझनेवाले भाजपाइयों ने हाईकोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर अपनी बुलडोज़री मनमर्जी चलाई और स्कूल का मर्जर किया तो हम हर उस गाँव में ‘पीडीए पाठशाला’ खोल देंगे जहाँ बच्चों से पढ़ाई का बुनियादी हक़ छीना जा रहा है।

ये पीडीए समाज के ख़िलाफ़ एक बड़ी भाजपाई साज़िश है।

भाजपा और उनके संगी-साथी हर जगह अपने कार्यालय तो खोल रहे हैं लेकिन स्कूल बंद कर रहे हैं।

भाजपा जाए तो शिक्षा आए।

X पर कही यह बात

Leave a Comment