
Samajwadi party news today। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता समझ गयी है कि स्कूल बंद करना दरअसल पीडीए समाज के खिलाफ भाजपा की एक बहुत बड़ी साज़िश है जिससे एक तरफ़ पीडीए समाज के लोग पढ़ न पाएं और मानसिक रूप से भाजपा का विरोध न कर पाएं, दूसरी तरफ़ इन स्कूलों में बनने वाले बूथ न बन पाएं जिससे पीडीए समाज वोट न डाल सके। भाजपा का ये सामाजिक-मानसिक और राजनीतिक षडयंत्र हम कभी सफल नहीं होने देंगे। समाजवादी पार्टी का पीडीए पाठशाला का अभियान जारी है।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के एजेंडे में शिक्षा, नौकरी, रोजगार नहीं है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। शिक्षार्थी और शिक्षक सड़क पर आंदोलन करने पर मजबूर है। भाजपा सरकार नौजवानों का वर्तमान और भविष्य दोनों बर्बाद करने की दोषी है। इस सरकार ने देश के युवाओं को धोखा दिया हैं। नौजवानों से हर साल दो करोड़ नौकरी और रोजगार का वादा किया था। लेकिन उसका वादा झूठा रहा। नौकरी के लिए परीक्षार्थी धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर है। भाजपा सरकार न तो शिक्षा दे पा रही है न नौकरी।
श्री यादव ने कहा कि विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परीक्षार्थी लम्बे समय से परीक्षाओं का इंतजार कर रहे है। युवाओं का शोषण चरम पर है। इस सरकार में युवा डिलीवरी ब्वॉय बनकर रह गया है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के बड़ी संख्या में पद खाली है। सरकार स्कूलों की संख्या कम कर पद समाप्त करना चाहती है। अन्य विभागों में भी बड़ी संख्या में पद खाली है। भाजपा सरकार ने नौजवानों को सरकारी नौकरी देने के बजाय उन्हें आउटसोर्सिंग के जरिए काम पर लगाकर आरक्षण समाप्त करने की साजिश की है। सचमुच उनका भविष्य बर्बाद कर दिया है।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में बड़े-बड़े इन्वेस्टर समिट आयोजित हुए। लाखों नौकरियां देने का वादा किया लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ। इन्वेस्टर समिट और ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद भी किसी जिले में कम्पनी और फैक्टरी लगती नहीं दिखी। भाजपा जाएगी तभी नौकरी रोजगार आयेगा।

