लखनऊ के अम्बेडकर पार्क की बाउंड्री पर सपा महिला कार्यकर्ता ने पेंटिंग कर लिखे ये शब्द,,उठाये सवाल,,

Lucknow news today। यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आंबेडकर पार्क के बाहर बनी बाउंड्री पर आज समाजवादी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता समयुन खान ने दीवार पर लाल रंग से पेंटिंग बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर सवाल उठाया है।

फोटो सुमित कुमार

सपा की महिला कार्यकर्ता ने पेंटिंग में लिखा है, “काश आपकी नसों में गर्म सिंदूर की जगह गर्म खून बह रहा होता तो पहलगाम में जान गवाने वालों को न्याय मिल गया होता।”

फ़ोटो सुमित कुमार ( वरिष्ठ कैमरामैन)

यह पेंटिंग कथित तौर पर पीएम मोदी के “ऑपरेशन सिंदूर” वाले बयान को लेकर बनाई गई थी। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना का एक अभियान था, जिसने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और अहम एयरबेस को निशाना बनाया था। इस अभियान की सफलता के बाद उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने भी इसके लिए अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया था। पेंटिंग बनाए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे दीवार से हटा दिया।

Leave a Comment