जालौन के इस महाविद्यालय में हुआ नारी सशक्तिकरण को लेकर संगोष्ठी का आयोजन, वक्ताओं ने कही यह बात

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में नारी सशक्तिकरण पर संगोष्ठी का अयोजन किया गया। जिसमें नारी सशक्तिकरण पर बल दिया गया।
सेठ वीरेन्द्र कुमार महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर में नारी सशक्तिकरण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सचिन कुमार अवस्थी ने नारियों को सम्मान देने के साथ ही उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में आगे आने का आहवान किया। कहा कि आज की महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपना प्रतिनिधित्व कर रही हैं। अन्य महिलाओं को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवनीश दीक्षित ने नारियों की दशा एवं दिशा में परिवर्तन करने पर बल दिया। कहा कि नारी को स्वयं की शक्ति को पहचानना होगा तभी बात बनेगी। चन्द्रभान मिश्र ने कहा कि एक नारी के शिक्षित होने से पूरी पीढ़ी सशक्त हो जाती है। इसलिए उन्हें भी अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं। कार्यक्रम में दीक्षा पाटकार, प्रिया वर्मा, अर्जुन सिंह सिकरवार, अभिषेक सक्सेना, सिद्धार्थ वर्मा, ताहिरा, इरम, इकरा, अभय यादव, अवधेश दीक्षित, नीरेन्द्र नायक, गोपालजी खैमरिया, प्रयागदास विश्वकर्मा, शैलेन्द्र कुमार, विनीत मिश्रा, राजकुमार याज्ञिक, विनय दीक्षित, चन्द्रभान सिंह सेंगर, गिरजाशरण, शालू पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment