Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के औरैया मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने पीछे से मोपेड में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण मोपेड सवार वृद्ध घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
शनिवार सुबह ऊमरी निवासी वृद्ध राजेंद्र प्रसाद (65) पुत्र अजुद्दी अपनी मोपेड से किसी काम के चलते गांव से जालौन आ रहे थे। इसी दौरान औरैया मार्ग पर औरैया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने अनियंत्रित होकर सहाव मोड़ के पास उनकी मोपेड को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वृद्ध मोपेड समेत सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पीआरवी से वृद्ध को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मन्दिर आने वाले भक्तों को लेकर समाजसेवियों ने की ये मांग,,
uttampukarnews
बिजली बकायेदारों को दी गई ओटीएस योजना की जानकारी,,
uttampukarnews
कोतवाल जालौन ने की धर्मगुरुओं के साथ बैठक,, कही यह बात,,
uttampukarnews