
मोहनलालगंज। आजाद मैदान कनकहा मोहनलालगंज में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ए. एस. डिफेंस एकेडमी द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़- चढ़ कर अलग अलग शहरों से आकर प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख मोहनलालगंज ओम प्रकाश शुक्ल (विन्ध्येश्वरी), विकास कुमार सिंह उप निदेशक मय भारत लखनऊ, सुशील कुमार रावत एडवोकेट, अभिषेक शुक्ल (विन्ध्येश्वरी) ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में कई विधाओं का आयोजन किया गया जैसे 1600 मीटर, 800 मीटर, 100 मीटर, लंबीकूद एवं अंडर 14 वर्ग में 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।1600 मीटर में प्रथम पुरस्कार साइकिल जतिन बकतौरी खेड़ा ने अपने नाम किया वही द्वितीय स्थान अनुज पटेल 1700 रूपये एवं तृतीय स्थान अमन सिंह ने 1500 रूपये प्राप्त किया। 800 मीटर प्रथम शिवा, द्वितीय जतिन, तृतीय सौरभ। 400 मीटर (बालिका) प्रथम स्थान पर तनप्रीत कौर, द्वितीय मानसी, तृतीय बबली रही। लंबी कूद में प्रथम स्थान कुलदीप, द्वितीय रोशन, तृतीय शुभम ने प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं नकद धनराशि से पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में अजीत कुमार (पूर्वसैनिक), योगेंद्र प्रताप रावत (कुश्ती कोच), प्रभा शंकर (एथलीट कोच), अनिल यादव (नेशनल एथलीट), सौरभ सर एवं आंशिक यादव (अध्यक्ष महिला मंगल दल) उपस्थित रहें।











