रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में गुप्त नवरात्रि के छटवे दिन षष्ठी को ग्राम अकोढ़ी दुबे में स्थित हनुमानजी के मंदिर में श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ का आयोजन शुरू किया गया तथा सातवें दिन बुधवार को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजक समिति के सदस्य राम कुमार बाथम ने बताया कि ग्राम अकोढ़ी दुबे में स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में ग्रामवासियों के सहयोग से गुप्त नवरात्रि के छटवे दिन मंगलवार श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ शुरू करा दिया गया। पाठ के समापन के बाद 5 फरवरी दिन बुधवार को देश में अमन चौन व सुख समृद्धि के लिए हवन किया जायेगा। हवन के उपरांत गांव के साथ आसपास के गांवों के लोगों के विशाल भंडारे का आयोजन होगा।