
राहुल उपाध्याय
नानपारा,बहराइच। सशस्त्र सीमा बल 59वीं वाहिनी नानपारा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती गांवों के विकास और महिलाओं के स्व–रोज़गार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिलाई मशीनों के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम 18 नवंबर 2025 को प्रातः 12 बजे, पंचायत भवन, ग्राम सलारपुर (जनपद बहराइच) में आयोजित होगा।
एसएसबी ने मीडिया संस्थानों से अपील की है कि वे इस सराहनीय पहल को जन–जन तक पहुँचाने में सहयोग दें।
कमांडेंट 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत चल रही यह पहल सीमावर्ती क्षेत्र के परिवारों, विशेष रूप से महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का उद्देश्य रखती है।








