जालौन में स्टाम्प वेंडरों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन,, की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में आल यूपी स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में स्टाम्प विक्रेताओं ने स्टाम्प एवं निबंधन और न्यायालय शुल्क मंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौपा। उन्होंने समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय स्टाम्प विक्रेताओं ने स्टाम्प, निबंधन तथा न्यायालय शुल्क मंत्री रवीन्द्र जायसवाल को सम्बोधित छह सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम विनय मोर्य को सौंपा है । मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग करते हुए कहा कि स्टाम्प विक्रेताओं के लिए स्टाम्प बेंडर्स कल्याण अधिनियम बनाया जाय, स्टाम्प होल्डिंग को दिए जाने वाले कमीशन में बेंडर कमीशन 250 रुपए प्रति लाख किया जाए, स्टाम्प बेंडर्स के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं, छोटे व फिजिकल स्टाम्प पेपर व कोर्ट फीस निरंतर जारी रखी जाने के साथ स्टाम्प बेंडर्स को निबंधन मित्र, पीपीपी माडल व ई रजिस्ट्री में हित सुरक्षित किए जाएं। स्टाम्प विक्रेताओं ने मंत्री से अपनी छह सूत्री मांगों को उनके हित में पूरा करने की मांग की है। इस मौके पर सलीम अंसारी, विवेक कुमार, लोमश कुमार चतुर्वेदी, मलखान सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव, पवन कुमार, व्रम्हकिशोर आदि स्टाम्प विक्रेता मौजूद रहे ।

Leave a Comment