Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

वर्तमान सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई _गीता शाक्य

(रिपोर्ट : अमित चतुर्वेदी )

औरैया । उत्तर प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल का सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने तथा कुल 6 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के शुभ अवसर पर ” सुशासन, विकास और रोजगार, डबल इंजन की सरकार ” की थीम पर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

इस मौके पर प्रदेश स्तर पर लखनऊ में उप्र के मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण को देखा और सुना गया। इसके पश्चात राज्य सभा सांसद गीता शाक्य ने 6 वर्ष सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार नामक पुस्तिका का विमोचन किया और सरकार की एक बर्ष की उपलब्धियों पर मीडिया बन्धुओं के साथ प्रेस वार्ता की और सरकार की उपलब्धियों को बताया।

राज्य सभा सांसद गीता शाक्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि कि वर्तमान सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। सरकार द्वारा मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की गई है ,शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को भोजन/ मिड डे मील , मुफ्त किताबें, ड्रेस आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी लाभ परख योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल वासित, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा चुन्नू गुप्ता, जिला महामंत्री कौशल राजपूत ,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा सहित सम्मानित अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Comment