मथुरा जंक्शन के उप स्टेशन अधीक्षक को मंहगा पड़ा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट,,, मंडल रेल प्रबंधक ने जारी किया नोटिस,, यह किया था पोस्ट,, यह मिला नोटिस

उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन में तैनात उप स्टेशन अधीक्षक को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करना काफी मंहगा पड़ गया। उनके द्वारा की गई इस पोस्ट के वायरल होने के बाद मंडल रेल प्रबंधन परिचालन ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे तीन दिन में जवाब दाखिल करने को कहा है।

यह किया था पोस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मथुरा जंक्शन के उप स्टेशन अधीक्षक लोकेश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि रंगा बिल्ला ने अपनी पेंशन का इंतजाम तो अडानी से कर लिया व कर्मचारियों की पेंशन नौकरी खाकर डकार भी नहीं ली । ops हमारा अधिकार है हम लेकर रहेंगे

कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगा जवाब

उप स्टेशन अधीक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर नोटिस जारी करते हुए कहा कि आप भारत सरकार के अधीन कार्यरत एक जिम्मेदार रेलकर्मी हैं तथा आपके द्वारा किया गया उपरोक्त पोस्ट अशोभनीय तथा आपत्तिजनक श्रेणी में आता है जोकि किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा पूर्णतः किया जाना अनपेक्षित है। अतः पत्र प्राप्ति के तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण दे।

यह जारी हुआ नोटिस

Leave a Comment