विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल : 10 से 20 रुपए चुका कर मोबाइल चार्ज करने को मजबूर हुए लोग,, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,,देखिये vdo

Up news । उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों से चल रही विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल से सूबे की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। आलम यह है कि कहीं कहीं पर तो लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरों को पैसे देकर मोबाइल चार्ज करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो गोरखपुर शहर का है जहां पर बिजली ना आने की वजह से लोग अपने मोबाइल को दूसरे की यहां पर जाकर चार्ज कर रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों से बिजली कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं और विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद कई जनपदों में बिजली की समस्या काफी बढ़ गई है । यह समस्या कितनी विकट हो चुकी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों के मोबाइल भी दम तोड़ चुके हैं और उन्हें अब इसको चार्ज करने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर विवेक बाजपेई ने ट्वीट करते हुए बड़ी संख्या में मोबाइल चार्ज होते हुए दिखाएं हैं।

विवेक बाजपेई ने अपने ट्विटर पर लिखी है बात

यह किया ट्वीट

विवेक बाजपेई के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किए गए इस वीडियो में लिखा गया कि उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मियों और ऊर्जा मंत्री की वार्ता विफल हो गई है जबकि 72 घंटे की हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है ग्रामीण इलाके में लोग बिजली ना आने से जनरेटर इनवर्टर से 10 से ₹20 देकर मोबाइल चार्ज कर रहे हैं विवेक ने लिखा कि वीडियो गोरखपुर का है।

ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट यह वीडियो

Leave a Comment