Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शेष भारत की मजबूत शुरुआत अभिमन्यु ने भी जड़ा,शतक

(S M अरशद)

Lucknow Sports News । शेष भारत एकादश के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन की शानदार बल्लेबाजी 212 गेंद पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से बनाए गए नाबाद शतक 151 रनों की मदद से शेष भारत ने मुंबई के खिलाफ खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 289 रन बना लिए थे । एकाना स्टेडियम पर ईरानी कप मुकाबले में शेष भारत ने ईश्वरन की पारी के दम पर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 289 रन बना लिए हैं, लेकिन वह अभी भी मुंबई से 248 रन पीछे चल रही है। मुंबई ने सरफराज खान के नाबाद 222 रनों के दम पर पहली पारी में 537 रन बनाए थे। स्टंप के समय ईश्वरन 151 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 41 गेंदों पर चार चौकों एक एक छक्के के सहारे 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
शेष भारत को तीसरे दिन बल्लेबाजी करने का अवसर मिला क्योंकि शुरुआत दो दिन मुंबई के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया। मुंबई को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद शेष भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है और जुनैद खान ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को सस्ते में आउट किया जो नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, इसके बाद ईश्वरन ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर शेष भारत की पारी को संभाला, लेकिन तनुष कोटियान ने सुदर्शन को अपना शिकार बनाया। सुदर्शन 32 रन बनाकर आउट हुए।
गायकवाड़ के बाद जिम्मेदारी देवदत्त पडिक्कल और हाल ही में संपन्न हुए दलीप ट्रॉफी शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन पर थी, लेकिन यह दोनों ही बल्लेबाज ज्यादा देर तक ईश्वरन का साथ नहीं निभा सके। मोहित अवस्थी ने पहले पडिक्कल को हार्दिक तमोरे के हाथों कैच कराया और फिर ईशान किशन की पारी का अंत भी इसी तरह हुआ। पडिक्कल ने 16 रन, जबकि ईशान ने 38 रन बनाए। हालांकि, गिरते विकेटों के बीच ईश्वरन ने साहसिक पारी खेली और टीम की उम्मीदें बनाए रखी।
इससे पहले, मुंबई ने तीसरे दिन नौ विकेट पर 536 रन से आगे खेलना शुरू किया। सरफराज ने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन का इजाफा किया ही था कि मुकेश कुमार ने जुनैद को बोल्ड कर मुंबई की पहली पारी ऑलआउट कर दी। सरफराज खान इस तरह अंत तक नाबाद रहे और अविजित रहकर पवेलियन लौटे। मुंबई की पारी में जहां सरफराज का अहम योगदान रहा, वहीं तेज गेंदबाज मुकेश ने शेष भारत के लिए अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया और पांच विकेट झटके।
बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यू ईश्वरन ने लगातार तीसरे फर्स्ट क्लास मैच में शतक लगा दिया है। 117 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से उन्होंने अपना शतक पूरा किया। इससे पहले दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की कप्तानी करते हुए ईश्वरन ने लगातार दो शतक लगाए थे। रणजी ट्रॉफी के आखिरी मैच में उनके बल्ले से दोहरा शतक निकला था। इस तरह लगातार 5 मैचों में यह उनका चौथा शतक है।
29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन को अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। उन्हें पिछले कुछ सालों में कई बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिल चुकी है। हालांकि बिना डेब्यू किए ही ड्रॉप कर दिए जाते हैं। उनके बाद आए यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू करके अपनी जगह पक्की कर ली लेकिन ईश्वरन इंतजार ही कर रहे हैं। 98वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे ईश्वरन का यह 26वां शतक है। वह इंडिया की ए टीम की कप्तानी भी करते हैं। मुंबई के बल्लेबाज सरफराज ने जहां एक और दोहरा शतक जड़कर टीम इंडिया के लिए अपना दावा मजबूत किया तो दूसरी ओर अभिमन्यु ईश्वरण ने भी शतक जड़कर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा दिए हैंचयनकर्ताओं को आगामी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम चयन के दौरान इन खिलाड़ियों के प्रदर्शनों पर ध्यान देना होगा।

Leave a Comment