Jalaun news today । हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी ने एक बार फिर अलग अलग जगहों पर खेत में पराली और फसल को निशाना बनाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छौलापुर मौजा में लक्ष्मीनारायण का खेत है। उनके लगभग पांच बीघा खेत में गेंहू की फसल कट चुकी थी। खेत में पराली बची थी। रविवार की सुबह खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी खेत में गिरी। जिससे पराली ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। उधर, मौजा धौरा खेड़ा में स्थित संतोष यादव के खेत में गेंहू की फसल थी। फसल कटने के बाद उन्होंने करीब पांच बीघा फसल का भूसा बनवा लिया था। जो खेत में ही पड़ा था। आग की चपेट में आकर पूरा भूसा जलकर खाक हो गया। इसके साथ ही आग बढ़कर कुंवरपाल के खेत में पहुंच गई। जहां खेत में खडी डेढ़ बीघा बेझर की फसल जलकर राख हुई। वहीं, भूरे यादव के तीन बीघा खेत की पराली भी जल गई। मौके पर मौजूद किसानों ने दमकल को सूचना दी। सूचना पर माधौगढ़, कोंच व उरई से आई दमकल गाड़ियों ने आग पर क़ाबू पाया। वहीं, एसडीएम अतुल कुमार ने संबंधित लेखपालों को मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।
हाई टेंशन लाइन से निकली चिंगारी से लगी खेत में आग,,जलकर खाक हुआ पराली व भूसा
Field fire started due to spark from high tension line