रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में एमएल कांवेंट के छात्र मृदुल ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है।
एमएल कांवेंट के छात्र मृदुल ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा दी थी। हाल ही में जारी रिजल्ट में विद्यालय के छात्र ने नवोदय वि़द्यालय में प्रवेश पा लिया है। पिता धर्मेंद्र साधारण परिवार से आते हैं और गारमेंट शॉप पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि मृदुल बचपन से ही मेधावी रहा है। वह भी उसे कक्षा एक से ही एमएल कांवेंट में शिक्षा दिला रहे हैं। उसके नवोदय विद्यालय में चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। मां कल्पना वर्मा भी बेटे के चयन पर खुश हैं और लोगों को मिठाई बांट रही हैं। छात्र मृदुल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शिक्षक टिबिन थॉमस, एमडी गौरव गुप्’ता, प्रधानाचार्य श्यामानंद त्रिपाठी, सुनील पांडेय को दिया है। वहीं, छात्र की उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों ने उसे फूल मालाएं पहनाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।