रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के आयोजन के दौरान छत पर झंडा लगाने के लिए छत पर गया एक छात्र छत से नीचे गिर गया। छत से गिरने के कारण छात्र घायल हो गया। उपचार के बाद छात्र को चिकित्सालय से छुट्टी दे गई।
सोमवार को कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुरा में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जा रहा था। राष्ट्रीय कार्यक्रम में झंडा फहराने के लिए राष्ट्रीय तिरंगा को स्कूल की छत पर लगाना था। स्कूल में परिचायक की नियुक्ति होने के बाद भी स्कूल से कक्षा आठ पास कर चुका गांव का ही कक्षा नौ का छात्र आदित्य कुमार (14) पुत्र सुरेंद्र कुमार झंडा लगाने के लिए छत पर चढ़ गया। खिड़की के छज्जे से छत पर चढ़कर वह झंडा लगा रहा था तभी अचानक से छात्र का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। नीचे गिरकर छात्र घायल हो गया। छात्र के छत से नीचे गिरते ही स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र गौतम ग्रामीणों की मदद से उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उसे उच्च संस्थान के रेफर कर दिया। परिजनों के साथ प्रधानाध्यापक छात्र को उरई प्राइवेट चिकित्सालय में लेकर गए, जहां उपचार के बाद छात्र को घर भेज दिया गया।











