यातायात माह में सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया जागरूक,,

’’सीओ यातायात अर्चना सिंह ने दिलाई शपथ, हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व पर दिया जोर

ब्यूरो रिपोर्ट

Orai Jalaun news today। जालौन जनपद में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात अर्चना सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा, यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।


एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट जीवनरक्षक कवच हैं। इनके बिना वाहन चलाना अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालना है। उन्होंने सड़क पर चलते समय सतर्कता, संयम और नियमों के पालन को अत्यंत आवश्यक बताया।
क्षेत्राधिकारी यातायात अर्चना सिंह ने सडक सुरक्षा के साथ-साथ छात्रों को साइबर सुरक्षा से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी या साइबर अपराध की शिकायत के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी है। समय रहते कॉल करने पर धन वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने कहा कि सड़क पर छोटी सी गलती जीवनभर का पछतावा बन सकती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आला रमेश फादर उप प्रधानाचार्य अनीता, केविन, राहुल, रामू, सरिता, क्रिस्टीना, गरिमा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।