रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । सीबीएसई के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें नगर के एमएल कांवेंट स्कूल व कन्हैया लाल अग्रवाल मैमोरियल इंटर कॉलेज के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
एमएल कांवेंट में इंटरमीडिएट की परीक्षा में अमन यादव ने 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने पेंटिंग में 100 अंक प्राप्त किए। अदृश्या तिवारी ने 85.4 प्रतिशत अंक एवं भैतिकी में 91 अंक प्राप्त किए। वंश सवरवाल ने 84.2 एवं माही गुप्ता ने भी 84.2 फीसदी अंक प्राप्त किए। नंदनी बुधौलिया व अनुष्का गुप्ता ने पेंटिंग में 100-100 अंक प्राप्त किए। माही गुप्ता ने भौतिकी में 90 अंक प्राप्त किए। उत्कृष ने अंग्रेजी विषय में 92 अंक प्राप्त किए। वहीं, हाईस्कूल की परीक्षा में परीक्षा गुप्ता ने 92.8 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में टॉप किया है। उन्होंने विज्ञान विषय में 97 और गणित में 94 अंक प्राप्त किए। उनके अलावा आर्या ने 90 फीसदी, स्वास्तिक सिंह ने 89.6 और शुभि ने 84.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्वास्तिक ने विज्ञान में 97, वैष्णवी ने हिंदी में 96, काव्या यादव ने सामाजिक विषय में 93 अंक प्राप्त किए। इस दौरान प्रबंधक गौरव गुप्ता ने विद्यार्थियों को उनके परीक्षा परिणाम को लेकर बधाई दी। कहा कि सभी छात्र बधाई के हकदार हैं। उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है। वह जिस भी क्षेत्र में जाना चाहें उस क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहराएं। कन्हैया लाल अग्रवाल मैमोरियल बाल विद्या मंदिर के परीक्षा परिणाम में उप प्रधानाचार्य आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि 12वीं में अनुष्का गुप्ता ने 94 प्रतिशत अंक पाकर नगर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा पार्थ प्रताप सिंह सेंगर ने 90.4 प्रतिशत, ऋषभ पटेल ने 89.6 प्रतिशत, मानस मिश्रा ने 88.6 प्रतिशत, सक्षम लाक्षाकार ने 86 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। हाईस्कूल की परीक्षा में यश तिवारी 95.6 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया। उनके अलावा आदित्य गुप्ता ने 91.6, आयुष्मान सिंह सेंगर 90.4, हर्ष कुमार 87.8, अभिनव पांडेय 86.6, हर्ष 85, शब्द दीक्षित 84.4, जयस प्रताप सिंह 83.6 एवं शिव दीक्षित ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक पूरनलाल अग्रवाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य का कामना की। उप प्रबंधक विपुल अग्रवाल एवं निर्देशिका खुशबू अग्रवाल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आगे अपनी रूचि के अनुसार पढ़ाई करें और मेहनत करते रहे। जब तक मेहनत रहेगी तब तक सफलता मिलती रहेगी। इसलिए रूकना नहीं है बल्कि इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए मेहनत करते रहें।
राजधानी लखनऊ से प्रकाशित
