स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्रों ने निकाली रैली

राहुल उपाध्याय नबी अहमद

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

रुपईडीहा, बहराइच। शनिवार की सुबह 8 बजे आचार्य रमेश चंद्र गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं व 51 यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर ने स्वच्छता का संदेश देते हुए एक विशाल रैली निकाली। बटालियन के कैडेट्स व आचार्य रमेश चंद्र गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने प्रबंधक डॉ यशपाल के नेतृत्व में एक विशाल पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा स्वच्छता के संदेश के नारे के साथ कालेज से प्रारंभ होकर एनएच 927 होती हुई नेपाल गेट तक गयी। छठवें दिन कैंप कमांडेंट कर्नल एपीएस पटवाल सर के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली लॉर्ड बुद्धा पीजी कॉलेज में आयोजित शिविर कैंपस से लेकर भारत- नेपाल बॉर्डर तक निकाली गई। हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनाना और देश को खुले में शौच से मुक्त करके देश को साफ सुथरा बनाने के लिए एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया। ए कंपनी कंपनी में कंपनी हवलदार मेजर मिकीन के द्वारा कम्युनिकेशन में कॉल के प्रकार’ विषय पर कैडेट्स को जानकारी दी गई। इसी क्रम में ब्रावो कंपनी में हवलदार कपिल द्वारा मैप रीडिंग में प्रमुख भू आकृतियों विषय पर लेक्चर दिया। सी कंपनी में हवलदार हमपुन ने वेपन ट्रेनिंग में लेइंग पोजिशन, होल्डिंग और ऐमिंग विषय पर एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षण दिया। डेल्टा कंपनी में आज फायरिंग कराई गई। इ कंपनी में कंपनी हवलदार मेजर रामकिशोर के द्वारा आर्म्ड फोर्स में 1965 के वार पर लेक्चर दिया। एफ कंपनी में हवलदार महेंद्र द्वारा एफसी बीसी के अंतर्गत सेक्शन फॉर्मेशन के बारे में कैडेट्स को जानकारी दी गई। शिविर के अंतिम सत्र में सांस्कृतिक एवं खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कैडेट्स ने जोश के साथ प्रतिभाग किया।

Leave a Comment