कराटे प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । कराटे संघ के तत्वावधान में जनपद मुख्यालय में आयोजित जिला कराटे प्रतियोगिता में डी डी मैमोरियल पब्लिक स्कूल के पांच छात्रों स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीते। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले बच्चों को स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया।
डी डी मैमोरियल पब्लिक स्कूल के 5 बच्चों ने इन्दिरा स्टेडियम उरई में आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता अपना हुनर दिखाते पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीत कर आये बच्चों को स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बोलते हुए निदेशक सेवानिवृत्त सी एम ओ डां एम पी सिंह ने कहा कि कराटे प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चे शारीरिक और मानसिक विकास होता है इससे अनुशासन, आत्मविश्वास, एकाग्रता सीखते हैं और शारीरिक फिटनेस, संतुलन व लचीलेपन में सुधार आता हैं, जिससे उन्हें स्कूल और जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी मदद मिलती है, जैसा कि राष्ट्रीय स्कूल गेम्स और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में इन बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से पता चलता है।स्कूल प्रबंधन ने पदक विजेता यशराज साहू, अमोल गोतम, संस्कार, मयंक, यश साहू को माला पहनाकर कर स्वागत किया।प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए यशराज साहू व अमोल गौतम ने स्वर्ण, संस्कार व मयंक ने रजत व यश साहू ने कांस्य पदक जीता है।