बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ने मीडिया से कही यह बड़ी बात,, राजनीतिक जगत में शुरू हो गयी चर्चा

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़

Omprakash Rajbhar news । बिहार राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नेतृत्व वाली NDA के साथ उनकी टिकट बंटवारे को लेकर बात नही बनती तो वह बिहार में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर के इस बयान के बाद राजनीतिक जगत में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या वह NDA का साथ छोड़ देंगे?
उल्लेखनीय है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी है और इस पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर यूपी में कैबिनेट मंत्री हैं। उन्हें पंचायती राज विभाग का मंत्री पद दिया गया है।

प्रैसवार्ता में कही यह बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को बलिया जिले की रसड़ा में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता है NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ना और इस सम्बंध में उनकी पार्टी के साथ लगभग 70 प्रतिशत तक बात फाइनल हो चुकी है। जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार अभी भी 30 प्रतिशत तक बात बाकी है। रिपोर्ट के अनुसार मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के कुछ नेताओं के दबाव के कारण बात नही बन पाती है तो वह दूसरे विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं और वह समझौता न हो पाने की बजह से स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट के अनुसार सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होगी। श्री राजभर ने कहा कि कई पार्टियां इंडिया गठबंधन में सीधे तौर पर शामिल नहीं है और उनमें कुछ के साथ उनकी बातचीत चल रही है अगर भाजपा के साथ बातचीत सफल नहीं होती तो वह एक अलग मोर्चा बनाकर बिहार में चुनाव लड़ेंगे। हम 156 सीटो पर सक्रिय रूप से कम कर रहे हैं।

स्क्रीनशॉट साभार

सच्ची पत्रकारिता को करें सपोर्ट

Leave a Comment