Fatehpur news today । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक डॉक्टर की गाड़ी में अचानक आग लग गई । पार्किंग में खड़ी गाड़ी में आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है । आग कैसे लगी है इस संबंध में छानबीन की जा रही है ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के कोतवाली क्षेत्र में स्थित कचहरी परिसर के समीप आज सुबह एक कार में अचानक आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार के अगल-बगल एक दो गाड़ियां और खड़ी थी। अचानक कार में आग लगने से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग लगने की बजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।