दिल्ली में राजा भैया से सुल्तानपुर के भाजपा नेता की मुलाकात

इसौली सीट पर 2027 की गर्माहट,राजनीतिक हलचल तेज

Sultanpur news today । राजधानी दिल्ली में गुरुवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से सुल्तानपुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं इसौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राम चन्द्र मिश्र ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के तुरंत बाद जिले के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में स्थानीय राजनीतिक समीकरणों और भविष्य की संभावनाओं पर अनौपचारिक बातचीत हुई।हालांकि सूत्र यह भी साफ कर रहे हैं कि इसौली विधानसभा 187 से 2027 के चुनाव को लेकर किसी उम्मीदवार के समर्थन या किसी बड़े राजनीतिक समीकरण पर कोई ठोस संकेत सामने नहीं आया है।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दिल्ली में हुई यह भेंट आने वाले समय में जिले की राजनीति पर प्रभाव डाल सकती है। इस मुलाकात के राजनीतिक मायने आगे चलकर और स्पष्ट हो सकते हैं।फिलहाल,मुलाकात की औपचारिक वजह किसी भी पक्ष द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई है।